
OnePlus 13s की कंपनी ने फिर से एक बार अपना नया सीरीज लॉन्च किया है जो की मार्केट में धमाका मचा सकती हैअगर आप एक ऐसा स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं जिसमें आपको बेहतरीन परफॉर्मेंस और डिजाइन का बेहतरीन लुक प्रदान करें तो आपके लिए यह स्मार्टफोन बेहतर होगा इसमें कई सारे फीचर्स की जानकारी रिपोर्टर के अनुसार मिली है जिसमें हमें बड़ी बैटरी मिलेगी जिसको चार्ज करने के लिए 80 वॉट का सुपर चार्जिंग बूस्टर दिया जाएगा.
स्पेसिफिकेशन-OnePlus 13s
इस स्मार्टफोन में Android V15 के साथ-साथ डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। जिसका डिस्प्ले 6.32 इंच का अमोलेड स्क्रीन स्मॉल और इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Elite Chipset, 4.32 GHz Octa core Processor (Fastest) इसमें बैटरी आपको 6260mAh बड़ी बैटरी जिसको चार्ज करने के लिए 80 वॉट का सुपर चार्जिंग पोर्ट दिया गया।
Specifications | Details |
---|---|
General | Android v15, Good, 185 g (Light), In Display Fingerprint Sensor |
Display | 6.32 inch, LTPO AMOLED Screen (Small), 1440 x 2160 pixels (Average), 411 ppi (Average), Dolby Vision, HDR10+, HDR Vivid, 120 Hz Refresh Rate, 240 Hz Touch Sampling Rate, Punch Hole Display |
Camera | 50 MP + 50 MP Dual Rear Camera with OIS (Average), 4K UHD Video Recording, 32 MP Front Camera (Average) |
Technical | Qualcomm Snapdragon 8 Elite Chipset, 4.32 GHz Octa Core Processor (Fastest), 12 GB RAM (Average), 256 GB Inbuilt Memory (Average), Memory Card Not Supported |
Connectivity | 4G, 5G, VoLTE, Vo5G, Bluetooth v5.4, WiFi, NFC, USB-C v2.0, IR Blaster |
Battery | 6260 mAh Battery (Large), 80W SUPERVOOC Charging, Reverse Charging |
Extra | No FM Radio, No 3.5mm Headphone Jack |
नई टेक्नोलॉजी वाली डिस्पले-OnePlus 13s
इस स्मार्टफोन में अमोलेड स्क्रीन दिया गया है जिसकी लंबाई 6.32 इंच का है। जिसमें आपको 1440×2160 pixels इसमें आपको फुल HD वीडियो देखने को मिलता है। दिस इस स्मार्टफोन फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है और 240Hz टच सैंपलिंग रेट, पंच होल डिस्पले मिलता है।
दमदार बैटरी-OnePlus 13s
इस स्मार्टफोन की बैटरी की बात करें तो इसमें 6260mAh की बड़ी बैटरी मिलती है,स्मार्टफोन को एक बार चार्ज करने पर कोई भी काम करने के लिए सोचना ना पड़े इसके लिए इतनी बड़ी बैटरी इसमें लगाई गई है इसको चार्ज करने के लिए 80वॉट का सुपर चार्जिंग पोर्ट दिया गया है जो कि आधे घंटे में फुल चार्ज करके दे देती है.
कैमरा- OnePlus 13s
अगर बात इसके कैमरा की तो इसमें हमें 50Mp+50Mp Dual Rear कैमरा के साथ साथ OIS इसमें आपको 4k UHD का वीडियो रिकॉर्डिंग मिलता है अगर बात करें इसके फ्रंट कैमरे की तो इसमें 32Mp दिया गया है।
शानदार परफॉर्मेंस-OnePlus 13s
अगर बात करें इसके परफॉर्मेंस की तो इसमें हमको Qualcomm Snapdragon 8 Elite Chipset, 4.32GHz Octa Core Processor (Fastest) और बात करें इसके रिफ्रेश रेट की 120Hz मिलता है जो कि इस स्मार्टफोन को और भी बेहतर परफॉर्मेंस देने की क्षमता रखता है अगर बात करें इसके कीमत की तो इसकी स्टार्टिंग प्राइस 45000 से लेकर 50000 के बीच में हो सकती है।
रैम और स्टोरेज-OnePlus 13s
इस स्मार्टफोन में 12GB रैम के साथ-साथ 256GB की बड़ी स्टोरी मिलती है।जिससे आपको फोन बेहतर परफॉर्मेंस मिलता है फुल नेटवर्क के साथ मिलता है।
इस स्मार्टफोन को किसको लेना चाहिए-
अगर आप कुछ अलग और एडवांस स्मार्टफोन की तलाश में है जो दिखने में प्रीमियम हो और फीचर्स में टॉप लेवल का अनुभव देता हो तो यह स्मार्टफोन आपके लिए अलग ही स्मार्टफोन बन सकती है इसका यूनिक डिजाइन परफॉर्मेंस और ट्रेडिंग अप्रोच इस भीड़ से अलग बनाती है यह उन लोगों के लिए जो टेक्नोलॉजी को सिर्फ इस्तेमाल नहीं करना चाहते बल्कि उसे महसूस करना चाहते हैं
ALERT-–इस स्मार्टफोन को मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक उपलब्ध रिपोर्टर्स के आधार पर दी जा रही है इसे जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से लिखा गया है लांच होने के बाद इसके कई सारे फीचर्स और कीमत में बदलाव हो सकते हैं लेटेस्ट जानकारी के लिए ऑफिशल वेबसाइट तथा डीलरशिप से संपर्क करें.
इसे भी पढ़ें–
बेहतरीन टेक्नोलॉजी Realme GT 7T होने वाला है,8GB रैम+256GB के साथ लॉन्च होगा धाकड़ स्मार्टफोन